'भारत माता की जय' पर विवाद क्यों: मोदी

नई दिल्ली: दिल्ली में हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों से कहा, 'शांति, एकता और सद्भाव हमारा मंत्र है। इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे विचारों से, वाणी से और काम से भी झलकनी चाहिए।' सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिल्ली हिंसा का जिक्र किए बिना कहा कि देश का माहौल जैसा हो रहा है, क्या आजादी के आंदोलन में शहीद होने वालों ने ऐसा देश बनाने के कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि अब भी कुछ दलों द्वारा पार्टी हित को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखा जाता है, लेकिन हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि हैमोदी ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक पूर्व प्रधानमंत्री अगर यह कहते हैं कि उन्हें भारत माता की जय के नारे से बू आती है, तो यह चिंता की बात है। कांग्रेस के लोग आजादी के बाद बैठकों में वंदे मातरम् का विरोध करते थे, वे अब भारत माता को भी विवादित बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा होने नहीं देंगे।'