महाराष्ट्र: आइसोलेशन वॉर्ड में भेजे गए कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5 हजार लोग

मुंबई
महाराष्ट्र मे कोरोना के कई बड़े मामले सामने आने के बाद प्रदेश के 5 हजार से अधिक लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। सरकार ने इन सभी के कोरोना मरीजों से संपर्क में आने की जानकारी के बाद सभी को क्वारंटीन में रखा है। इन सभी की देखभाल के लिए 4 हजार से अधिक लोगों को तैनात किया गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा है कि प्रदेश में पांच हजार से अधिक लोगों को अब तक आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है क्योकि वे लोग कोरोना वायरस से प्रभावित 162 मरीजो के संपर्क में आये थे।

हाई रिस्क वाले 343 लोगों की पहचान
टोपे ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में पांच हजार 343 लोगों की पहचान हाई रिस्क वाले कोरोना संदिग्ध के तौर पर की गयी है क्योंकि ये लोग 162 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे।


चार हजार लोगों की तैनाती
टोपे ने कहा, हमने हाई रिस्क वाले इन सभी मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा है और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि ये अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आएं। मंत्री ने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से और लोगों के संक्रमित होंगे । इन लोगों की देख रेख के लिए चार हजार स्वास्थ्य कर्मियों को इन लोगों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।